खतरों के खिलाड़ी 9 के फाइनलिस्ट और प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले है| हाल ही में पत्रकारों को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया कि वह इसी साल के आखिरी तक शादी करने वाले हैं| सिर्फ इतना ही नहीं आदित्य ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बताया, उन्होंने बताया कि वह एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ 10 साल से रिलेशनशिप में है और अब इतने साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया है|
हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ ने ऐलान किया था कि वे रोहनप्रीत सिंह को डेट कर रही हैं और जल्दी ही उनसे शादी करने वाली हैं| अब सिंगर, एक्टर और टीवी शो होस्ट आदित्य नारायण ने ऐलान किया है कि वे फिल्म 'शापित' की अपनी को-स्टार और गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं|
शादी के फैसले के बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण ने कहा, 'मुझे याद है कुछ साल पहले कुछ लोगों ने सोच लिया था कि श्वेता और मेरे बीच बड़ी लड़ाई हो गई है और हम अलग हो गए हैं| उसके बाद से मेरे लिए उनके साथ बाहर जाना भी काफी मुश्किल हो गया था, उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ दोस्त बनना चाहते थे| क्योंकि हम दोनों बहुत छोटे थे और अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे|
हर रिश्ते की तरह, हमने पिछले वर्षों में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, अब क्योंकि इतने सालों में हमने एक दूसरे को अच्छे से जान गए है तो अब मुझे लगता है रिलेशनशिप को अगले पड़ाव तक ले जाने का सही समय आ गया है| मेरे माता-पिता श्वेता को जानते हैं और उसे बहुत पसंद करते हैं, मुझे खुशी है कि श्वेता मेरी पार्टनर बनने वाली है'|

Tuesday, October 13, 2020 14:25 IST