'गो गोवा गॉन' जैसी एंटरटेनिंग फिल्म और 'द फैमिली मैन' जैसी हिट एक्शन-थ्रिलर सीरीज़ बनाने वाली निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके जल्द ही एक और थ्रिलर सीरीज़ पर काम शुरू करने वाले हैं | लेकिन, बात ये नहीं है, बात ये है की इस सीरीज़ से 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं |
जी हाँ, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये अनटाइटल्ड सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी जिसके 2 सीज़न बनाए जाएंगे | खबर है की शाहिद कपूर ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है और वे अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग ख़त्म करने के बाद शुरू करेंगे | शाहिद कपूर को फैन्स ने लम्बे अरसे एक्शन मोड में नहीं देखा है ऐसे में इस खबर से शाहिद के चाहनेवाले भी काफी खुश हैं |
बता दें की फिलहाल शाहिद कपूर गौतम टिन्नौरी की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म जर्सी की शूटिंग में व्यस्त हैं | ये पहला मौका होगा जब शाहिद और मृणाल ठाकुर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे और साथ ही उनके पिता पंकज कपूर भी फिल्म में अहम् किरदार में दिखेंगे | जर्सी के निर्माता हैं अल्लू अरविन्द, अमन गिल, और दिल राजू, ये फिल्म हमें अब अगले साल सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी |

Tuesday, October 13, 2020 18:01 IST