शाहरुख खान के फैन्स के लिए सिल्वर स्क्रीन से लेकर मोबाइल स्क्रीन्स तक करीब 2 साल से सूखा पड़ा हुआ था मगर अब बारिश होने ही वाली है | कुछ दिन पहले खबर आई थी की शाहरुख़ खान यशराज की अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'पठान' साइन कर चुके हैं जिसका निर्देशन 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद करेंगे | गुड न्यूज़ के है की अब ये अब ये फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है |
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान एक लम्बे अरसे के बाद फिल्म के सेट पर वापस जाने के लिए तैयार हैं | खबर है की शाहरुख खान पठान की पहले चरण की शूटिंग नवम्बर के अंत से मुंबई में शुरू करने वाले हैं | फिल्म की दूसरे चरण की शूटिंग विदेश में होगी जहाँ शाहरुख़ को जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी ज्वाइन करेंगे |
शाहरुख आखिरी बार परदे पर आनंद राय की फिल्म 'ज़ीरो' में अनुष्का शर्मा व कैटरिना कैफ के साथ नज़र आए थे | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी और 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी | पठान के अलावा शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी की अगली ड्रामा फिल्म में और राज एंड डीके की एक्शन-कॉमेडी में भी काम करने की चर्चे हिं हालांकि दोनों में से किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है |

Tuesday, October 13, 2020 18:02 IST