रणवीर सिंह को कपिल देव के लुक में देखते ही फैन्स की उत्सुकता कबीर खान की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' के लिए आसमान पर पहुँच गयी थी | भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत पर आधारित ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर ही रिलीज़ होने वाली है | कुछ दिन पहले तक इस बात संशय बना हुआ था मगर अब ये साफ़ हो गया है |
बॉलीवुड ट्रेड अनालिस्ट व फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने थोड़ी देर पहले ही ट्वीट करके ये खबर फैन्स से साझा की | साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है की अक्षय कुमार व कैटरिना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट फिलहाल फाइनल नहीं की गयी है मगर फिल्म जनवरी 2021 से मार्च 2021 के बीच रिलीज़ हो सकती है |
बता दें की पहले सूर्यवंशी के दिवाली पर रिलीज़ होने की खबरें थी मगर अक्षय की ही दूसरी फिल्म 'लक्ष्मी बम' के 9 नवम्बर को रिलीज़ होने के ऐलान के बाद सूर्यवंशी के निर्माताओं को फिल्म की रिलीज़ आगे बढानी पड़ी | अक्षय और कैटरिना के साथ रोहित शेट्टी की इस एक्शन फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी केमियो रोल में दिखेंगे | वहीँ कबीर खान की 83 में रणवीर और दीपिका की जोड़ी शादी के बाद पहली बार नज़र आएगी |

Wednesday, October 14, 2020 11:03 IST