आने वाले एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क का तड़का और ज्यादा मसालेदार होनेवाला है। आज इस घर के अंदर हिना खान का फ्लावर शॉप नज़र आएगा और कंटेस्टेंट्स को उन्हें इम्प्रेस करना होगा। राहुल वैद्य इस टास्क में अपनी पूरी कोशिश करते दिखाई देते हैं ताकि उनकी टीम जीत जाए। वह टॉवल में आते हैं और हिना के सामने डांस करते हैं। हिना ऐजाज खान और राहुल को एक साथ डांस करने को कहती हैं। राहुल खूब जमकर हिना का मनोरंजन करते हैं, जिसे देखकर ऐक्ट्रेस अपनी हंसी रोक नहीं पाती हैं।

Wednesday, October 14, 2020 16:31 IST
'बिग बॉस 14' का 11वा दिन काफी एंटेरटेनिंग और मसालेदार होने वाला है, इसमें कंटेस्टेंट इम्यूनिटी पाने के लिए किसी भी हद को पार करते दिखेंगे। जहां इस शो में घरवाले एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने दिखेंगे वहीं कुछ मजेदार नजारा भी सामने आने वाला है। आज की रात ऐजाज खान और राहुल वैद्य हिना के सामने अपना जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
पिछले एपिसोड में हमने देखा कि घर के सभी कंटेस्टेंट्ंस दो ग्रुप में बंट जाते हैं और उन्हें 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' इम्यूनिटी टास्क करने को दिया जाता है। दोनों टीम के सदस्य अपने तूफानी सीनियर्स की बातों पर वो सारे काम करने को तैयार दिखे जो उन्हें इम्यूनिटी मिल सके। देखिये प्रोमो-