अपनी हटके भूमिकाओं से फैन्स को हर बार एंटरटेन करने वाले अभिनेता राजकुमार राव. युवा पीढ़ी के सबसे उम्दा कलाकारों में से हैं | उनकी अगली फिल्म 'छलांग' का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जो की इस साल जून में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण हो नहीं पाई थी | कुछ दिन पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने छलांग की रिलीज़ डेट का ऐलान किया था और अब ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी जारी कर दी है |
हाल में सामने आए एक पोस्टर के मुताबिक़ छलांग का ट्रेलर इस शनिवार यानी 17 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा, पोस्टर पर लिखा है "मोंटू सर आपको अपने साथ छलांग लगाने के लिए आमंत्रित का रहे हैं"| बता दें की छलांग एक सामाजिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे पहली बार राजकुमार राव और नुश्रत भरुचा की जोड़ी एक साथ दिखाई देगी |
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, मोहम्मद ज़ीशान अयूब और एक रोमांटिक गाने में स्पेशल अपीयरेंस में यो यो हनी सिंह भी नज़र आएँगे | फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग व भूषण कुमार और ये 13 नवम्बर को दिवाली वीकेंड पर अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी |

Thursday, October 15, 2020 10:34 IST