
Friday, October 16, 2020 13:31 IST
बॉबी देओल स्टारर एम्एक्स प्लेयर की क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज़ आश्रम का पहला सीज़न इस साल अगस्त में रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों से प्रतिक्रिया भी अच्छी मिली थी | काशीपुर वाले बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल की परफॉरमेंस को भी सराहना मिली थी और गार आपको भी ये सीरीज पसंद आई थी तो तैयार हो जाइए इसका सीज़न 2 देखने के लिए |
जी, आश्रम का सीज़न 2 रिलीज़ के लिए तैयार है और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये दिवाली वीकेंड पर 11 नवम्बर को एम्एक्स प्लेयर पर दस्तक देने वाला है | पहले सीज़न में बॉबी देओल के साथ - साथ त्रिधा चौधरी, अदिति सुधीर पोहनकर, अनुप्रिया गोएंका, दर्शन कुमार, भी अहम् किरदारों में दिखे थे जो की जल्द आपकी मोबाइल स्क्रीन्स पर वापसी करने वाले हैं |
बता दें की प्रकाश झा के निर्देशन में बनी सीरीज़ आश्रम से उन्होंने डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्यू किया था | सीरीज़ में अनुरिता झा, अध्ययन सुमन, तुषार पाण्डेय, चन्दन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, सचिन श्रॉफ, राजीव सिद्धार्थ भी दिखे थे | 9 एपिसोड की इस सीरीज का पहला सीजन इस साल 28 अगस्त को रिलीज़ हुआ था |