हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानिए कैसे बनी एक साधारण लड़की बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल'

Friday, October 16, 2020 17:45 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी शुक्रवार को यानी आज 16 अक्टूबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं| फिल्मी और राजनीतिक करियर में कामयाब रहीं हेमा के बारे में कम लोग जानते हैं कि वह कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं| उन्हें डांस से बहुत प्यार था और वह एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थीं| परन्तु हेमा की मां चाहती थीं कि वह फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाए|

हेमा की पहली हिंदी फिल्म 'सपनों का सौदागर' थी, इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में थे और इसे बी अनंतस्वामी ने प्रोड्यूस किया था| फिल्म मेकर्स दरअसल फिल्म के लिए बज बनाने के लिए एक वन लाइनर ढूंढ रहे थे, काफी सोचने के बाद अनंतस्वामी ने हेमा की फोटो के नीचे ड्रीम गर्ल लिख दिया| हालांकि ये स्टंट भी कुछ काम नहीं आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया| फिल्म की रिलीज़ के बाद मीडिया और फैंस हेमा को 'ड्रीम गर्ल' ही बुलाने लगे, ये आने वाले समय में हेमा के लिए काफी फायदेमंद रहा|

इसके बाद हेमा मालिनी ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी मुख्य भूमिका निभाई, धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म का निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था और इसी फिल्म में ड्रीम गर्ल टाइटल ट्रैक डाला गया था जो काफी लोकप्रिय हुआ| हेमा के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। इसी वजह से वह 11वीं कक्षा के दौरान ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वहीं ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी बाद में पास की थी।

अपने जमाने में हेमा मालिनी इस कदर खूबसूरत थीं कि जो कोई भी उन्हें देखता अपना दिल दे बैठता। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा। आखिरकार हेमा ने धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी बनाया। फिल्म 'शोले' के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। फिल्म 'शोले' का वह एक सीन जिसमें धर्मेंद्र हेमा को निशाना लगाना सिखाते हैं, इसे बिगाड़ने के लिए वह स्पॉटबॉय को 20 रुपये देते थे।

वह जानबूझकर ऐसा करते थे ताकि हेमा को गले लगाए रह सकें। यह सीन इतने बार रिपीट हुआ कि हेमा को सिर्फ गले लगाए रहने के लिए धर्मेंद्र ने उस वक्त 2000 रुपये चुकाए थे। खैर इस फिल्म के 5 साल बाद दोनों ने शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी ऑटोबायॉग्रफी में हेमा ने यह बात भी बताई है कि उन्हें जितेंद्र और संजीव कुमार ने भी शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र से शादी कर ली।

धर्मेंद्र ने अपनी पहली बीवी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चों के पिता होने के बाद उन्हें बॉलिवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT