'बरेली की बर्फी', 'स्त्री', 'मेड इन चाइना' में अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस से फैन्स की गिनती में इज़ाफा करने वाले राजकुमार राव की आगामी फिल्मों की लिस्ट भी पिछली जितनी या कहिये की उनसे ज़्यादा ही दिलचस्प है | आज उनकी सामाजिक-कॉमेडी फिल्म 'छलांग का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है जिसका फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं और इसी बीच खबर आ रही है की उनकी एक और फिल्म लूडो को भी नयी रिलीज़ डेट मिल गयी है |
जी हाँ, हाल ही में सामने आ रही ख़बरों की मानी जाए तो अनुराग बासु के निर्देशन में बनी लूडो दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है | लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है राजकुमार राव स्टारर हंसल मेहता की छलांग भी दिवाली के करीब 9 नवम्बर को अमेज़न प्राइम पर दस्तक देने वाली है ऐसे में सवाल ये है की लूडो की रिलीज़ से राजकुमार की ही एक और फिल्म को नुक्सान हो सकता है क्यूंकि दिवाली पर अक्षय की लक्ष्मी बम भी धमाका करने वाली है तो राजकुमार की फिल्मों को कितनी ही व्यूअरशिप मिल पाएगी इस पर संशय है |
बता दें की जहाँ हंसल मेहता की छलांग में राजकुमार राव और नुश्रत भरुचा की जोड़ी पहली बार दिखी है | वहीँ अनुराग बासु की लूडो में राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, साने मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन, पर्ल माने, आशा नेगी भी नज़र आएँगे | अब देखना यह है की बॉलीवुड में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आखिर कितने बम फटेंगे जिसका जवाब भी जल्द ही मिल जाएगा |

Saturday, October 17, 2020 12:08 IST