
Tuesday, October 20, 2020 12:28 IST
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले लव रंजन अब एक साइलेंट फिल्म बनाने की तैयारी में हैं | हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लव रंजन की के प्रोडक्शन में बनने वाली इस साइलेंट फिल्म में हमें कई दिलचस्प नाम देखने को मिलेंगे जो की पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं |
खबरों के मुताबिक़ इस फिल्म का टाइटल होगा 'उफ्फ; और इसका निर्देशन हिंदी फिल्म जगत में भूमि पेड्नेकर स्टारर 'दुर्गावती' से कदम रखने जा रहे साउथ डायरेक्टर जी अशोक करेंगे | 'उफ्फ' एक थ्रिलर-कॉमेडी होगी जिसमे मुख्य किरदारों में 'तुम्ब्बाड़' फेम सोहं शाह, नुश्रत भरुचा, नोरा फतेही और प्यार का पंचनामा 2 फेम ओमकार कपूर नज़र आएँगे |
इसके अलावा लव रंजन के एक फिल्म पर और काम करने की खबर भी है जिसमे रणबीर कपूर और शरद्ध कपूर को कास्ट करने की अटकलें हैं | इन ख़बरों ने हाल ही में और जोर पकड़ा था रणबीर और श्रद्धा दोनों को लव के ऑफिस से निकलते हुए देखा गया था जहाँ कथित तौर पर दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए पहुंचे थे |