
Tuesday, October 20, 2020 12:31 IST
रणबीर कपूर जल्द अपने भूतकाल और वर्तमान को एक साथ लेकर आने वाले हैं | जी हाँ, खबर है की रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की आगामी ड्रामा फिल्म 'बैजू बावरा' में काम कर सकते हैं लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की रणबीर इस फिल्म में अपने बीते कल और अपने आज के साथ एक साथ दिखाई दे सकते हैं, मतलब दीपिका पादुकोण व अलिया भट्ट|
बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फिर एक साथ बड़े परदे पर दिखाई देंगे वो भी संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म में और इस बार दोनों का साथ देने अलिया भट्ट भी नज़र आ सकती हैं | इस तिकड़ी के स्क्रीन पर आने को लेकर तीनो के ही फैन्स काफी उत्सुक हैं ऐसे में फिल्म से उम्मीदें भी बड़ी होंगी |
हालांकि इस खबर की फिलहाल पुष्टि नही हुई है लेकिन अगर भंसाली रणबीर, दीपिका और आलिया को एक साथ लाने में कामयाब रहते हैं तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा जो की बॉक्स ऑफिस पर भी चमत्कार कर सकता है | बता दें की संजय लीला भंसाली ने पिछले साल अक्टूबर में बैजू बावरा की घोषणा की थी जिसमे रणवीर सिंह से लेकर अजय देवगन तक के काम करने की अफवाहें सामने आई थी |
फिलहाल फिल्म में रणबीर, दीपिका और अलिया के फाइनल होने की ख़बरें ज़ोरों पर हैं | बैजू बावरा इसी नाम की 1952 में रिलीज़ हुई फिल्म का रीमेक होगी जिसका निर्देशन विजय भट्ट ने किया था और फिल्म में मीना कुमारी व भारत भूषण नज़र आये थे | फिल्म की कहानी बादशाह अकबर के राजदरबार के प्रसिद्द गायक तानसेन को सुरों की एक जंग की चुनौती देने वाले आम आदमी बैजू पर आधारित होगी|