नोरा फतेही और गुरु रंधावा बीते कई दिनों से फैन्स का अपने गाने की वीडियो की झलक दिखाकर मनोरंजन कर रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो गाना 'नाच मेरी रानी' हाल ही में ऑफिशली रिलीज़ हो चुका है। इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, इस गाने को गुरु रंधावा और निकिता गांधी ने गाया है और नोरा फतेही के अपने जबरदस्त ठुमके से इसमें चार-चाँद लगा दिए हैं।
नोरा फतेही और गुरु रंधावा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, अब जब दोनों साथ आ गए हैं तो सोचिए क्या धमाल किया होगा। नोरा और गुरु रंधावा कई दिनों से अपने लेटेस्ट गाने से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उनका रिहर्सल का वीडियो लीक हुआ था, वहीं उन्होंने साथ में कई तस्वीरें भी पोस्ट की थी। यह वीडियो रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गया है। देखिये-
नोरा ने इसका टीजर भी हाल ही में साझा किया था, जिसे उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था। नोरा फतेही के वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं, कुछ समय पहले उनके बीच वीडियोज काफी वायरल हुए थे। अभिनेत्री अपने जबरदस्त बेली डांस के लिए काफी लोकप्रिय है|

Tuesday, October 20, 2020 17:18 IST