बिग बॉस 14 में 17 वें दिन मंगलवार के एपिसोड में हंसी, लड़ाई, इमोशन, शिकायत सब देखने को मिला| वीकेंड के वार में जब सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को सामान कहकर बुलाया जो रुबीना दिलैक को बिल्कुल पसंद नहीं आई, उन्होंने बिग बॉस से इसकी शिकायत की और उनसे शो को छोड़ने की बात कह दी| अब क्या वाकई में वो शो को छोड़कर चली जाएंगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा|
बीते एपिसोड में रुबीना को बिग बॉस ने बात करने के लिए कन्फेशन रूम में बुलाया| बिग बॉस ने रुबीना से पूछा कि कैसी हो रुबीना तो रुबीना ने कहा कि ओके| उनकी इस बात पर बिग बॉस ने कहा कि लग नहीं रहे आप ओके, शेयर करना चाहेंगी कुछ बात, तो रुबीना ने कहा "कि कल बातों ही बातों में एक बात दिल को बहुत ज्यादा चुभ गई है जो दिमाग से निकल ही नही रही है| मैं शो में डिस रिस्पेक्टेड फील कर रही हूँ मेरा मन और भरोसा दोनों उठ गया है, हर चीज़ ठीक थी, लेकिन जब सलमान सर ने बोला कि ये सामान आप लेकर आई हैं अपने साथ, आपने मेरे पति को सामान कहकर बुलाया|"
आगे रुबीना ने कहा "अगर मुझे रिस्पेक्ट नहीं मिलेगी तो मैं यहां काम नहीं कर सकती हूँ|" उनकी इस बात पर बिग बॉस ने कहा कि आपको जिन बातों का बुरा लगा है वो आपके हिसाब से बिल्कुल जायज़ हो सकती हैं| लेकिन आप तो बहुत दूर की सोच गए, घर में किसी भी सदस्य को हम डिस रिस्पेक्ट करने के लिए नहीं लेकर आते हैं|
इसके बाद बिग बॉस ने अभिनव को भी कन्फेशन रूम में बुलाया और अभिनव से भी इस बारे में बात की और फिर अभिनव ने रुबीना को समझाया| इसके बाद रुबीना ने कहा कि वो वीकेंड के वार में सलमान सर से इस बारे में बात करेंगी, अब देखना ये होगा कि वीकेंड के वार में सलमान इस पर कैसे अपनी प्रतिक्रिया देते हैं|

Wednesday, October 21, 2020 11:17 IST