बॉलीवुड समय - समय पर कभी साउथ, कभी हॉलीवुड तो कभी अपनी ही फिल्मों की रीमेक बना कर पैसे छापने का काम करता ही रहता है | चाहे बात 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' की हो या फिर अजय देवगन की 'दृश्यम' की, हित फिल्मों के रीमेक बनाना बॉलीवुड में कामयाबी का मूल मंत्र रहा है | इसी राह पर जल्द प्रोड्यूसर खैतानी फिर चलने जा रहे हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टारर नमक हलाल के रीमेक का ऐलान कर दिया है |
कबीर सिंह और उसके बाद तमिल एक्शन-थ्रिलर 'थाडम' का रीमेक बनाने मुराद अब अमिताभ की क्लासिक फिल्म नमक हलाल का भी मॉडर्न वर्ज़न लाने की तैयारी कर चुके हैं | खबर के मुताबिक़ उन्होंने फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं और फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है | हालंकि फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है |
बता दें की प्रकाश महरा के निर्देशन में बनी नमक हलाल 1982 में रिलीज़ हुई थी जिसमे अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे | साथ ही ओम प्रकाश वहीदा रहमान, सुरेश ओबेरॉय, रणजीत, विजू खोटे, कमल कपूर, और भी कई कलाकार सहायक भूमिकाओं में थे | फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी |

Thursday, October 22, 2020 10:40 IST