भारतीय फिल्मों को मान्यता देने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीऍफ़सी के चीफ प्रसून जोशी का कार्यकाल ख़त्म हो गया है और उनकी जगह जल्द ही एक नया चेहरे लेने वाला है | प्रसून जोशी को अगस्त 2017 में सीबीएफ़सी चेइफ बनाया गया था उनका कार्यकाल भी ठीक - ठाक ही रहा | अब प्रसून की विदाई का समय आ गया है तो उनकी जगह एक नए चेहरे की तलाश हो रही है जो की मधुर भंडारकर का हो सकता है |
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मधुर भंडारकर के नाम पर गंभीरता से विचार चल रहा है | 'फैशन', 'ट्रैफिक सिग्नल', और 'कॉर्पोरेट' जैसी फ़िल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर की विचारधारा भी केंद्र सरकार में स्थापित पार्टी भाजपा से कुछ - कुछ मेल खाती है ऐसे में उन्हें इस पद पर तैनात होने के प्रबल संभावनाएं हैं |
गौरतलब है की प्रसून जोशी का बतौर सीबीऍफ़सी चीफ कार्यकाल इस साल अगस्त में ख़त्म हो गया था मगार जब तक इस पद के लिए नए चहरे की नियुक्ति नहीं होती तब तक प्रसून जोशी ही सीबीएफसी चीफ रहेंगे | अब देखना यह है की कुर्सी पर प्रसून के बाद मधुर ही विराजते हैं या फिर कोई और चेहरा दिखेगा |

Thursday, October 22, 2020 11:48 IST