सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं माँगा है | उनकी आखिरी हिट फिल्म थी 2017 में रिलीज़ हुई 'इत्तेफाक' जिसके बाद से उनकी कोई फिल्म नहीं चली है और उनकी साड़ी उम्मीदें अब विष्णुवर्धन की 'शेरशाह' से हैं | खबर है की सिड ने शेरशाह का शूट ख़त्म कर लिया है और जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट भी सामने आ सकती है |
कुछ दिन पहले सिद्धार्थ ने फिल्म की टीम के साथ शेरशाह का जो पैचवर्क बाकी था उसकी शूटिंग शुरू की थी | 2 दिन चला ये शूट अब ख़त्म हो गया है और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है | उम्मीद की जा रही है की निर्माता अब जल्द शेरशाह की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर सकते हैं | इसके बाद नवम्बर के अंत या दिसम्बर की शुरुआत से सिद्धार्थ तमिल हिट 'थाडम' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे |
बता दें की विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी शेरशाह कारगिल युद्ध के दौरान शेहीद हुए परम वीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है | फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, किआरा अडवाणी, जावेद जाफरी, शिव पंडित, हिमांशु मल्होत्रा, पवन चोपड़ा, मीर सर्वर, और भी कई कलाकार दिखेंगे | शेरशाह के निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, व अजय शाह |

Saturday, October 24, 2020 12:00 IST