बता दें कि फिल्ममेकर अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला, जिन्हें अब्बास-मस्तान के नाम से जाना जाता है| वह डिजिटल की दुनिया में अपना कदम रखने जा रहे हैं! डायरेक्टर जोड़ी, अपने आखिरी डायरेक्शन की असफलता के बाद, जिसमे अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला ने अपना डेब्यू किया था, उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए ओटीटी का रास्ता अपनाया है| बता दें कि वे जोड़ी एक थ्रिलर फिल्म को डायरेक्ट कर रही है, जिसका टाइटल 'पेंटहाउस' रखा गया है, हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म कि शूटिंग 2 नवम्बर 2020 से शुरू की जाएगी| इस खबर के सामने आते ही हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं|
इस फिल्म को सुनीर खेतरपाल की अज़ूरे एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जाएगा| अगर आपको पता हो अब्बास-मस्तान ने अपनी इस सस्पेंस थ्रिलर डिजिटल फिल्म को रोमांचक और शानदार बनाने के लिए बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल और शरमन जोशी जैसे कलाकारों का चयन किया है| हालांकि, किरदारों से जुड़ी जानकारी अभी भी गुप्त रखी गयीं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह अब्बास-मस्तान की पिछली फिल्मों की तरह ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई होने वाली है|
अब्बास-मस्तान के साथ इस प्रोजेक्ट में बॉबी देओल को देखना दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस जोड़ी ने 'सोल्जर', 'अजनबी', 'हमराज' और 'नक़ाब' जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्म देने के 13 साल बाद एक बार फिर साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है| हालांकि, अर्जुन रामपाल और शरमन जोशी पहली बार उनके साथ काम करने जा रहे हैं, फिल्म की शूटिंग 2 नवम्बर से सभी एहतियात के साथ और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जाएगी|

Tuesday, October 27, 2020 17:50 IST