राजकुमार राव और कृति सेनन की जोड़ी को अश्विनी अईयर तिवारी की रोमांटिक-कॉमेडी 'बरेली की बर्फी' में बहुत प्यार मिला था | दोनों की जोड़ी एक साथ काफी मजेदार लगी थी और जल्द ही दोनों फिर एक बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं बहिशेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म है | इतना ही नहीं, की इस फिल्म में राजकुमार और कृति के साथ परेश रावल और डिंपल कापड़िया भी नज़र आएँगे और अब इस फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है |
उडती-उडती खबर है की इस फिल्म टाइटल जो की पहले 'सेकंड इन्निंग्स' होने वाला था अब बदल दिया गया है और फिल्म का नया टाइटल होगा 'हम दो हमारे दो '| बता दें की फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन एक शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखेंगे जिनके माँ-बाप नहीं हैं, वे दोनों परेश रावल और डिंपल कपाड़िया के किरदारों को मां-बाप के रूप में गोद लेते है जिसके बाद इस नौजवान कपल की ज़िन्दगी में तूफ़ान आ जाता है |
फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन द्वारा किया जाएगा और इसकी शूटिंग आज चंडीगढ़ में शुरू होने वाली है | हम दो हमारे दो हमें अगले साल के मध्य तक बड़े परदे पर देखने को मिल सकती है | फिलहाल राजकुमार का अगला प्रोजेक्ट है अनुराग बासु की मल्टीस्टारर फिल्म 'लूडो' जो की 12 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है वहीँ कृति सेनन लक्ष्मण उटेकर की ड्रामा फिल्म मिमी में दिखाई देंगी |

Friday, October 30, 2020 11:10 IST