बिग बॉस 14 की प्रतिभागी रुबीना दिलैक इस समय काफी सुर्ख़ियों में चल रही है, एक्ट्रेस ने एक बार फिर बिग बॉस पर सवाल उठाए हैं| बीते एपिसोड में रुबीना दिलैक बिग बॉस पर पक्षपात करने का आरोप लगाती नज़र आई, रुबीना इससे पहले भी सलमान खान और बिग बॉस के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं| उनके द्वारा कही गई बात सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है|
बता दें कि बीते एपिसोड में रुबीना की टीम कैप्टेंसी टास्क हार गई थी, जिसके बाद एजाज़ खान को घर का नया कप्तान बना दिया गया| रुबीना और उनकी टीम के मुताबिक, एजाज नहीं अभिनव को कैप्टन बनना चाहिए था| उनके मुताबिक, बिग बॉस ने एजाज की टीम द्वारा नियमों के उल्लंघन को नजरअंदाज करते हुए फैसला उनके हक में दिया| जिन चीजों के लिए एजाज की टीम को कभी कुछ नही कहा गया, उन्ही चीजों के लिए रुबीना की टीम और संचालक को बिग बॉस ने काफी कुछ सुनाया है|
अभिनव से बात करते हुए रुबीना कहती नज़र आई कि, मैं फिर से कह रही हूं फैसला उस फेवर में जाएगा जहां कवरेज वैल्यू के हिसाब से पलड़ा भारी और ज्यादा होगा| इस बात को समझो, अगर वो लोग टीआरपी या फुटेज जो भी दे रहे हैं तो उनके फेवर में फैसला जाएगा| वे रेड जोन में रह कर भी खूब चिला रहे हैं, अब वीकेंड का वार में देखना होगा कि सलमान खान, रुबीना कि इस बात पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं|

Friday, October 30, 2020 11:12 IST