टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम एक रोमांटिक-एक्शन के हीरो के रूप में दमदार हीरोपंती दिखाते हुए रखा था और आज खुद को वे बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरोज़ के रूप में स्थापित कर चुके हैं| अब 6 साल के बाद वे फिर से हीरोपंती दिखाने वाले हैं उनकी डेब्यू के फिल्म के सीक्वल हीरोपंती 2 में जिसे लेकर कुछ बड़ी ख़बरें सामने आ रही हैं |
जहाँ पहली फिल्म की कहने भारत में सेट थी वहीँ दूसरी फिल्म में निर्माता इसे एक बड़े स्केल पर अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं | खबर है की टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर हीरोपंती की शूटिंग 10 देशों में की जाएगी और शुरूआती शूट लन्दन, न्यूयॉर्क, मोस्को, टोक्यो और मनिला में होगा | फिल्म इस साल दिसम्बर में फ्लोर पर जाएगी और टाइगर एक ऐसे किरदार में दिखेंगे जिसकी जान के पीछे दुनियाभर की सरकारी एजेंसीयां पड़ी हैं |
फिल्म का फर्स्ट पहले ही जारी हो चूका है जिसमे टाइगर ब्लैक सूट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं और उन्हें देख कर यही लग रहा है की इस बार एक्शन भी टाइगर स्टाइलिश ही दिखाने वाले हैं | बता दें की अहमाद खान के निर्देशन में बनने वाली हीरोपंती 2 के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला और फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट 16 जुलाई 2021 तय की गयी है | इसके अलावा टाइगर की बागी 4 का भी ऐलान हो गया है जिसका निर्देशन भी अहमद खान ही करेंगे|

Saturday, October 31, 2020 13:42 IST