कंगना रनौत ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कनाडा के प्रधानमंत्री से पूछा ये सवाल?

Monday, November 02, 2020 13:56 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण आजकल सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कंगना राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती नज़र आती हैं। हाल में फ्रांस में हुई घटनाओं पर भी कंगना ने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा के पीएम से एक सवाल पूछा है| बता दें कि फ्रांस में हजरत मोहम्मद का कार्टून स्कूल में दिखाए जाने के बाद एक टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा था कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं, किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है।

हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत दिखाई नही दी और उन्होंने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, "प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अगर हर छोटे क्राइम की सजा हर एक का सिर कलम करना हो जाए तो हमें एक प्रधानमंत्री की या किसी कानून की जरूरत ही क्या है?"| कंगना का यह पोस्ट सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनके फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-

============================================

बता दें कि कुछ समय पहले भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने गाँधी और नेहरु को निशाना बनाया था। अभिनेत्री ने कहा था कि आप वो पुरुष हैं जिसने आज का अखंड भारत दिया लेकिन आपने प्रधानमंत्री का पद त्यागकर अपनी महान लीडरशिप और विजन हमसे दूर रखा, हमें आपके फैसले पर बहुत पछतावा रहेगा"|

फ़िल्मी प्रोजेक्ट कि बात करें तो कंगना ने अपने आगामी प्रोजेक्ट जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसके आलावा उन्होंने 'तेजस' की शूटिंग शुरू कर दी है, इसमें वह एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखाई देंगी। उनके फैन्स इन फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT