बता दें कि लगभग आठ महीने बाद निर्देशक अयान मुखर्जी अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अपनी स्टार कास्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ एक बार फिर से शूटिंग करने के लिए मैदान में उतर आए हैं। अपनी लगभग 10 से 12 दिन की बची हुई शूटिंग को पूरा करने के लिए निर्माताओं ने मुंबई के ही एक स्टूडियो में सेट तैयार किया है। इसके बाद फिल्म के दो गीत और होंगे जिन्हें अयान अगले साल जनवरी में रणबीर और आलिया के साथ पूरा करेंगे।
अमिताभ बच्चन अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुके थे और फिल्म में मात्र डेढ़ से दो हफ्ते का ही काम बाकी था। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद मनोरंजन का सारा काम बंद हो गया और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी रुक गई। पहले से ही इस फिल्म कि शूटिंग देरी से की जा रही थी, लेकिन इस महामारी ने तो फिल्म की रिलीज़ को और भी ज्यादा आगे बढ़ाने पर मजबूर कर दिया।
हालांकि, कुछ समय पहले यह खबर भी सुर्खियों में रही थी कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अयान को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह फिल्म की रिलीज़ डेट को ज्यादा लम्बा न ले जाए। अब अयान फिल्म की बची हुई शूटिंग तय समय में खत्म करने में जुटे हुए हैं, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली थी|
लेकिन अब जब देश में सिनेमाघर ठीक से खुल जाएंगे और दर्शक भी जुटना शुरु होंगे, तब इस फिल्म के निर्माता इसके रिलीज़ की नई तारीख की घोषणा करेंगे। बता दें कि फिल्म में रणबीर शिवा का किरदार निभाएंगे जबकि आलिया उनकी प्रेमिका होंगी। नागार्जुन, अमिताभ और मौनी रॉय के अलावा, शाहरुख खान भी एक कैमियो रोल करेंगे। मीडिया सूत्रों की मानें तो इस फिल्म को 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जा सकता है|

Wednesday, November 04, 2020 14:16 IST