फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माता यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि यह फिल्म दर्शकों को जमकर एंटरटेन करें और अक्षय कुमार का किरदार बड़े पर्दे पर शानदार नज़र आए| हाल ही में मिली खबरों के अनुसार, इस फिल्म में नोरा फतेही अपने आइटम डांस के द्वारा फ्लोर पर आग लगाती दिखाई देने वाली हैं| खबरों की मानें तो इस गाने में उनके साथ अक्षय कुमार भी नज़र आने वाले हैं|
अक्षय कुमार ने स्कॉटलैंड में 'बेल बॉटम' के सेट पर ही अपना 53 वां जन्मदिन मनाया था और उसी दिन उन्होंने फिल्म के अपने क्लासिक रूप की झलक इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की थी| जिसको देखकर लोगों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई थी, अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में नोरा के ठुमकों का तड़का भी लगने वाला है|
फिल्म 'बेल बॉटम' की बात करें तो अक्षय कुमार इसमें रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, इसका निर्देशन रंजीत एम तिवारी द्वारा किया गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता, आदिल हुसैन, हुमा कुरैशी भी नज़र आने वाले हैं। कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसकी शूटिंग विदेश में की गई है, नोरा और अक्षय के फैन्स इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|

Thursday, November 05, 2020 14:23 IST