हाल ही में इन्स्टाग्राम सनसनी और मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| उनके खिलाफ गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया था| गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी, इसी के चलते उनको हिरासत में लिया गया है| पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो को देखे जाने के बाद पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है| बता दें कि पूनम पांडे के खिलाफ अश्लील इशारों और अभद्र वीडियो की शूटिंग का मामला दर्ज किया गया है|
खबरों कि मानें तो पूनम की गिरफ्तारी के साथ दो पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है| इन पुलिस वालों ने उनको वहां शूटिंग करने की अनुमति दी थी, फ़िलहाल पूनम को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है और कैनकोना पुलिस के हवाले कर दिया है| पूनम पांडे के केस में दक्षिण गोवा के एसपी ने अपने बयान में कहा कि पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे को अश्लील वीडियो का बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है|
बता दें कि इससे पहले गोवा में पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट करने का आरोप लगाया था जिसके बाद सैम को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि बाद में पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया और फिलहाल दोनों साथ हैं। वह अपने सोशल मीडिया ऐप 'द पूनम पांडे ऐप' पर ऐसे बोल्ड और न्यूड वीडियो अक्सर लोगों के साथ साझा करती रहती हैं और अपनी होटनेस से उनका मनोरंजन करती नज़र आती हैं।

Friday, November 06, 2020 09:51 IST