कुछ समय पहले ही टाइगर श्रॉफ को लेकर फिल्म 'गणपत' की घोषणा हुई है जिसका निर्देशन विकास करने वाले हैं। सूत्रों कि मानें तो फिल्म को 2022 में रिलीज़ किया जा सकता है, इस फिल्म में टाइगर एक बॉक्सर की भूमिका निभाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं| हाल ही में मिली खबरों के अनुसार इस फिल्म में नोरा फतेही और नुपुर सेनन, टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नज़र आ सकती हैं|
मेकर्स द्वारा जब फिल्म की घोषणा की गई थी, तब कहा गया था कि इसके लिए अन्य कलाकारों का चयन चल रहा है और वक्त आने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी| सूत्रों के अनुसार फिल्म में एक नहीं बल्कि दो हीरोइनें दिखाई देने वाली हैं, नुपूर सेनन फर्स्ट और नोरा फतेही सेकंड लीड हीरोइन के रूप में दिखाई देने वाली हैं|
पहले यह खबर आई थी कि नोरा फतेही, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'बेलबॉटम' में आइटम सांग करने वाली हैं, लेकिन यह बात गलत साबित हुई। अब खबर आ रही हैं कि वह फिल्म 'गणपत' में हीरोइन का रोल अदा करेंगी। नोरा अक्सर फिल्मों में आइटम सांग ही करती नज़र आई हैं, इस खबर के सामने आते ही उनके फैन्स काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं|

Saturday, November 07, 2020 15:47 IST