बीते एपिसोड वीकेंड के वार में सलमान खान का गुस्सा घर के उन सदस्यों पर खूब भड़का, जो अपनी गलत हरकतों को लेकर उनकी नजरों पर खटक रहे थे। इनमें से एक जान कुमार थे और दूसरी निक्की तंबोली, जिन्हें सलमान खान ने जमकर सुनाया| उन्होंने आगे कहा कि घर में लोग दूसरों की गलतियों के बारे में बात करते हैं लेकिन खुद भी वहीं गलती करते नज़र आए हैं। वह कविता कौशिक और पवित्रा पुनिया के एजाज़ खान के साथ एक जैसे रैवये के बारे में बात कर रहे थे। सलमान ने पवित्रा से कहा कि आपने कविता की आदतों की बुराई की थी और खुद वही गलत हरकतें करती दिखाई दी हैं।
शो के होस्ट सलमान एक-एक करके घरवालों से एजाज़ और पवित्रा के बीच हुई लड़ाई को लेकर बात करते दिखाई दिए। अंत में सलमान खान ने घरवालों से कहा कि आपकी जिम्मेदारी बनती थी कि पवित्रा को समझाएं और बताए कि आप बाहर गलत दिखाई दे रही हैं| वहीं सलमान खान ने निक्की से कहा कि निक्की तंबोली आपने मास्क कहां रखा? इस पर निक्की चुप रही, तो सलमान ने कहा कि बोलने में आपको तकलीफ हो रही है, करने में कोई तकलीफ नहीं हुई।
राहुल वैद्य यह करता तो? आप कितना नीचे गिरना चाहती हो वो आपके हाथ में है, यह बहुत ही शर्मनाक हरकत थी। सलमान खान ने राहुल वैद्य से कहा कि आपने बहुत ही धैर्य से काम लिया और दर्शकों ने आपको काफी पसंद किया और बहुत से वोट देकर आपको सेफ कर दिया, इसके बाद राहुल काफी खुश नज़र आए और सभी घरवाले उन्हें बधाई दी|
अंत में एमपीएल कॉलर ऑफ द वीक ने जान कुमार सानू सेबात की और उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए। इसके बाद सलमान खान, जान कुमार सानू के द्वारा घर में गाली देने को लेकर जमकर लताड़ते दिखाई दिए। इसके बाद सलमान ने कहा कि नैना सिंह को कम वोट्स के चलते घर से बेघर किया जाता है और उन्होंने राहुल वैद्य और शार्दुल पंडित को ग्रीन जोन से मुख्य घर में आने के लिए कहा|

Monday, November 09, 2020 12:15 IST