बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' को 2020 की ईद पर रिलीज़ करना चाहते थे और उनके पास फिल्म को खत्म करने के लिए मात्र 6-7 महीने थे। इतनी जल्दी फिल्म की शूटिंग को खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन सलमान ने बहुत तेज गति से काम किया है. इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा क्रेज दिखाई दे रहा है।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि सलमान खान अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं करेंगे बल्कि वो थिएटर्स खुलने का इंतजार करेंगे। लेकिन अब जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है तो इस फिल्म को लेकर एक बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है| बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के मुताबिक फिल्म मेकर्स 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं।
हालांकि अभी इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन काफी सुर्खियाँ चल रही हैं कि इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक ओटीटी पर रिलीज़ कर सकते हैं। माना जा रहा कि अगर निर्माता-निर्देशक को सही डील मिलती है तो वह इसकी रिलीज़ के बारे में सोच सकते हैं। जहां तक सलमान खान का सवाल है तो वह अपनी आगामी फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर बिलकुल भी जल्दी में नही हैं।
उनका मानना है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म है, जब परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी तभी इसको रिलीज़ किया जाएगा। जहां तक रिलीज डेट का सवाल है तो सलमान खान ईद 2021 पर यह फिल्म रिलीज़ करने का प्लान बना रहे थे। अभिनेता कई बार खुलकर बता चुके हैं कि उन्हें डिजिटल प्लैटफॉर्म पसंद नहीं हैं लेकिन अब जब सिनेमाघर पिछले करीब 7-8 महीने से बंद हैं और धीरे-धीरे कई सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि सलमान खान भी अपने फैसले पर दोबारा विचार करें और उसको बदलकर फिल्म को ओटीटी रिलीज़ करने के लिए हाँ बोल दें|

Tuesday, November 10, 2020 14:26 IST