बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन इस साल फिल्म 'तन्हाजी: द अनसंग वारियर' में नज़र आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब अजय देवगन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं और हाल ही में उन्होंने अमेज़न प्राइम के साथ पांच फिल्मों की बहुत बड़ी डील साइन कर ली है। इस खबर के सामने आते ही उनके फैन्स काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की यह डील सलमान खान के बाद अमेज़न के साथ की गई दूसरी सबसे बड़ी डील है। अजय देवगन इस समय फिल्म मैदान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह होटस्टार की वेबसीरीज़ लूथर में भी काम कर रहे हैं। हालांकि, अमेज़न को अजय देवगन के होटस्टार पर होने वाले डिजिटल डेब्यू से कोई दिक्कत नहीं है। इन सभी के अलावा अजय देवगन 'मे डे' में नज़र आने वाले हैं, इस फिल्म को खुद अभिनेता डायरेक्ट करेंगे, इसमें उनके अमिताभ बच्चन भी दिखाई देने वाले हैं। दिसंबर महीने में इसकी शूटिंग हैदराबाद में शुरू करने की योजना है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो अजय देवगन आने वाले समय में अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', इंद्र कुमार निर्देशित 'थैंक गॉड', संजय लीला भंसाली निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और नीरज पांडे निर्देशित 'चाणक्य' जैसी फिल्मों में अपने चाहने वाली को एंटरटेन करते नज़र आने वाले हैं। अजय देवगन के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।

Tuesday, November 10, 2020 16:15 IST