रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैन्स के लिए खुशखबरी है की जल्द ही ये दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन आपको एंटरटेन करने के लिए आने वाले हैं | दोनों की काफी समय से लव रंजन से उनकी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी को लेकर बातचीत जारी थी जो की बीते दिनों फाइनल होने के बाद अब फिल्म फ्लोर पे जाने के लिए तैयार है |
इस अनटाइटल्ड फिल्म का मुख्य हिस्सा स्पेन में शूट किया जाना है मगर फिलहाल स्पेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वहां की शूटिंग को होल्ड पर रखा गया है | लव रंजन और टीम फिलहाल फिल्म की शूटिंग इस महीने मुंबई में शुरू करेंगे जिसके बाद ओवरसीज़ स्केड्यूल पर निर्माता कोई फैसला स्पेन में कोरोना के हालात देखते हुए लेंगे | बता दें की फिल्म में श्रद्धा एक वेट्रेस का किरदार निभाएंगी और रणबीर एक कैसानोवा के रूप में दिखेंगे |
गौरतलब है की लव रंजन से इस फिल्म को लेकर पहले अजय देवगन से भी बातचीत चल रही थी मगर किन्ही कारणों से बात बन नही पायी | फ़िल्मी परदे पर श्रद्धा आखिरी बार अहमद खान की बाग़ी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखी थी | वहीँ रणबीर कपूर हमें वाणी कपूर के साथ करण मल्होत्रा की पीरियड-एक्शन फिल्म शमशेर में और अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के साथ अयान मुख़र्जी की ब्रह्मास्त्र में नज़र आएँगे|

Thursday, November 12, 2020 11:33 IST