'बिग बॉस 14' के घर में अली गोनी सिर्फ अपने गुस्से को लेकर ही सुर्खियां नहीं बटोर रहे बल्कि दर्शकों को उनकी एक मजेदार साइड भी काफी पसंद आ रही है। बीते एपिसोड में अली गोनी ने पवित्रा पूनिया और एजाज़ खान को लेकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसने सभी दर्शकों को हंसने और पवित्रा को शरमाने पर मजबूर कर दिया था।
बता दें कि पवित्रा पूनिया और एजाज़ खान वाशरूम एरिया में गले मिल रहे थे और वो दोनों रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे थे। तभी अली गोनी वहां पहुंच गए और उन्हें ऐसे देख वहां से वापिस भाग गए है। अली यह चिल्लाते हुए पूरे घर में भागते नज़र आए कि 'ये मैंने क्या देख लिया, दोनों रोमांस कर रहे थे।' लेकिन पवित्रा ने चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अली अपना दांव खेलने में कामयाब रहे|
अंत में जब सभी घरवाले एजाज़ के पास जाते हैं तो वह स्वीकार कर लेते हैं कि हां उन्होंने पवित्रा को गले लगाया था। इसके बाद एजाज़ स्टोर रूम में जान कुमार सानू के सामने पवित्रा के लिए अपने दिल का हाल बयां करते दिखाई दिए। वह कहते हैं, 'ना मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ हो और ना किसी की फीलिंग्स के साथ हो। अब बस गेम पर फोकस करना है, वर्ना मेरे मन में बातें रह जाती हैं जो बाद में मुझे तंग करती हैं|

Thursday, November 12, 2020 13:42 IST