अमेज़न प्राइम ने हमें 'मेड इन हेवन', 'इनसाइड एज' और 'द फैमिली मैन' जैसे कई कामयाब शोज़ दिए हैं मगर सबसे कामयाब अगर कोई शो रहा है तो वह है मिर्ज़ापुर | गुड्डू पंडित, कालीन भैय्या और मुन्ना भैय्या के किरदार 2018 में साल लोगों के सर चढ़ कर बोल रहे थे | इस वेब सीरीज की कामयाबी देखते हुए इसका दूसरा सीजन एनाउंस हुआ था जो कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ और इसे जमकर तारीफ भी मिली |
अब मिर्ज़ापुर के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी और आ गयी है की इसके निर्माताओं ने सीज़न 2 की कामयाबी देखते हुए अब इसके तीसरे सीज़न को भी हरी झंडी दिखा दी है | रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तीसरा सीज़न की शूटिंग अगले साल मई के महीने से शुरू की जाएगी और साल के अंत तक इसके रिलीज़ होने का भी चांस है |
बता दें की मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित मिर्ज़ापुर के दुसरे सीज़न में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, कुलभूषण खरबंदा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, हर्षिता गौर, शाजी चौधरी और बि कई कलाकार नज़र आए थे | मिर्ज़ापुर सीज़न 2 ने अमेज़न प्राइम पर २३ अक्टूबर को दस्तक दी थी |

Thursday, November 12, 2020 17:15 IST