करीब 2 साल गुज़र गए हैं और शाहरुख़ के फैन्स ने उन्हें बड़े या छोटे किसी भी परदे पर नहीं देखा है | मगर जल्द ही बादशाह सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं और वो भी धांसू एक्शन करते हुए | बात हो रही है सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने जा रही यशराज स्टूडियोज़ की अगली फिल्म पठान की जिसकी शूटिंग नवम्बर में शुरू होनी थी और अब शूटिंग की डेट्स भी सामने आ गयी हैं |
बॉलीवुड के गलियारों से आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पठान की शूटिंग दिवाली के बाद शुरू होने वाली है और तारिख की बात करें तो तो हो सकती है 16 नवम्बर यानी अगला सोमवार | बादशाह के चाहनेवाले इस बात से काफी खुश हैं की वे लम्बे अरसे बाद स्क्रीन पर एक्शन करते दिखेंगे वो भी सिल्वर स्क्रीन से 2 साल के ब्रेक के बाद | शाहरुख़ इस फिल्म में चौथी बार दीपिका के साथ और पहली बार जॉन अब्राहम के साथ काम करने वाले हैं जो जनवरी से शूटिंग ज्वाइन करेंगे |
बता दें की पठान यशराज फिल्म्स के 50वीं वर्षगाँठ पर घोषित होने वाले वायआरऍफ़ प्रोजेक्ट 50 का एक हिस्सा है जिसके अंतर्गत कई बड़ी फिल्मों का ऐलान होने वाला है | 'वॉर' फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक मेगा बजट एक्शन - थ्रिलर होगी जो अगले साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है | इसके अलावा शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी, एटली और राज एंड डीके की फिल्मों में काम करने की भी ख़बरें हैं|

Thursday, November 12, 2020 17:21 IST