सैफ अली खान के सितारे बीते कुछ सालों से चमकने में नाकाम रहे थे | उनकी कई फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई और अछे प्रोजेक्ट भी उनके हाथ से निकल गए | मगर 2018 में रिलीज़ नेटफ्लिक्स की वेब सेरी सेक्रेड गेम्स उनके करियर को वापस पटरी पर लेकर आई और उनके किरदार सरताज को भी खूब तारीफ मिली | सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न भी हिट रहा और तानाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब खबर है की सैफ ने अपनी फीस बढ़ा दी |
जी हाँ, सैफ के झोली में तानाजी के बाद प्रभास स्टारर मेगा बजट 'आदिपुरुष' भी आ गिरी जिसका निर्देशन तानाजी के डायरेक्टर ओम राउत करेंगे इसके अलावा वे 'बंटी और बबली 2' और होर्रो-कॉमेडी 'भूत पुलिस में भी दिखाई देंगे जिसके बाद ये पूरी तरह बुक हो चुके हैं | ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ ने अपनी फीस 3-4 करोड़ पर प्रोजेक्ट से बढा कर 10-11 करोड़ के बीच कर दी है जो की उनके प्रोजेक्ट लाइन अप नको देखते हुए जायज़ भी लगता है |
इसके अलावा सैफ अली खान फिर से ओटीटी की दुनिया में धमाका करने के लिए तैयार हैं अमेज़न प्राइम के शो दिल्ली से | इस सीरीज़ का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है जिसमें सैफ के साथ सारह जेन डीआज़, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, पूरब कोहली, मोहम्मद जीशान अयूब, अमाय्रा दस्तूर भी अहम किरदारों में दिखेंगे | दिल्ली अगले साल जनवरी में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी |

Thursday, November 12, 2020 17:41 IST