आयुष्मान खुर्राना ने लगातार 8 हिट फ़िल्में दे कर ये साबित किया है की वे युवा वर्ग के सबसे कमाऊ सितारों में से एक हैं | उनकी लगातार 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की और अंधाधुन के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय सवर्द भी मिला | आयुष्मान के फैन्स उन्हें स्क्रीन नए चेहरों के साथ देखने को लेकर उत्सुक रहता है और खबर है की आयुष्मान अपनी अगली फ़िल्में एक नई हसीना के साथ रोमांस करने वाले हैं |
जी हाँ, रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता दिनेश विजन की अगली फिल्म में आयुष्मान खुर्राना सारा अली खान के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखने वाले हैं | फिलहाल तो ये खबर बॉलीवुड के गलियारों में ही घूम रही है जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, मगर इस बात में कोई शक नहीं की आयुष्मान और सारा का साथ आने से दोनों के ही फैन्स काफी खुश होंगे |
बता दें की फ़िल्मी परदे पर आयुष्मान की आखिरी फिल्म थी शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' जिसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आए थे | फिलहाल वे चंडीगढ़ में अभिषेक कपूर की अगली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में शूटिंग में व्यस्त हैं, इस प्रोजेक्ट में पहली बार वाणी कपूर के साथ काम कर रहे हैं|

Monday, November 16, 2020 16:03 IST