आयुष्मान खुर्राना जल्द हमें वाणी कपूर के साथ रोमांस और कॉमेडी करते नज़र आने वाले हैं अभिषेक कपूर की अगली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में | ये पहला मौका होगा जब आयुष्मान और वाणी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जिसके लिए दोनों के ही फैन्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है | हालिया रिपोर्टे के मुताबिक़ इन दोनों के अलावा अब इस फिल्म में एक और कलाकार की एंट्री हो गयी है |
बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक़ बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी जो की सलमान खान की एक्शन प्रोजेक्ट 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में भी दिखेंगे वे चंडीगढ़ करे आशिकी में भी नज़र आने वाले हैं| गौतम इस फिल्म में एक सहायक भूमिका में दिखेंगे और उनका किरदार आयुषमान व वाणी के बाद सबसे महत्वपूर्ण होगा |
बता दें की गौतम इससे पहले टोनी डीसूज़ा की फिल्म 'अजहर' और राजकुमार राव-श्रुति हासन की 'बहन होगी तेरी' में काम कर चुके हैं| उनकी आखिरी रिलीज़ थी ऑल्ट बालाजी की रोमांटिक-कॉमेडी वर्जिन भानुप्रिया थी जिसे औसत रिव्यु ही मिले थे| फिल्म में गौतम के साथ उर्वशी रौटेला, अर्चना पूरण सिंह, रूमाना मोल्ला, राजिक गुप्ता भी अहम् किरदारों में दिखे थे|

Tuesday, November 17, 2020 12:22 IST