अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक दिलचस्प प्रोजेक्ट्स साइन करते जा रहे हैं जिससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं| उनकी हालिया रिलीज़ लक्ष्मी को चाहे ख़ास रिव्यु न मिले हों मगर उनका फिल्म लाइनअप इतना तगड़ा है की अक्षय की डिमांड और करियर पर लक्ष्मी की नाकामयाबी को कोई असर नहीं पड़ा, उलटा बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपनी फीस बढा दी है|
जी हाँ, रंजित तिवारी की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम के लिए अक्षय जो रकम ले रहे हैं वो हैरान कर देने वाली है| फिलहाल या अफवाह ही है मगर इनकी मानें तो अक्षय ने इस मेगा बजट एक्शन-थ्रिलर के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं | ये फीस अक्षय ने सीधा नही ली है बल्कि खबर के अनुसार उनकी फीस के अलावा फिल्म के प्रॉफिट से का एक हिस्सा उन्हें मिलेगा और कुल मिलाकार उनका मेहनताना 100 करोड़ के करीब पहुँच रहा है|
बता दें की इससे पहले आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान जैसे सितारे भी प्रॉफिट शेयरिंग पर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं | बॉलीवुड में धीरे-धीरे ये चलन बढ़ रहा है और सुपरस्टार्स ही नहीं बल्कि नए कलाकार भी फीस के बजाये फिल्म के प्रॉफिट से हिस्सा लेना ज्यादा फादेमंद समजहने लगे हैं | बात करें बेल बॉटम की तो अक्षय कुमार और वाणी कक्पूर के साथ इस फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी मुख्य किरदारों में दिखेंगी | ये फिल्म 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी|

Tuesday, November 17, 2020 13:25 IST