बीते एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क को बिग बॉस ने रद्द कर दिया, वहीं एक बार फिर जैसमीन भसीन और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त ज़ुबानी जंग देखने लो मिली। दूसरी ओर राहुल और अभिनव भी काफी बहस करते नज़र आए, बीते एपिसोड में जैसमीन ने कविता कौशिक को टारगेट करते हुए उनके उपर फ्रीडम ऑफ स्पीच का ताना मारा|
दूसरी तरफ एजाज़ खान निक्की तंबोली के बहाने एक बार फिर कविता कौशिक खान पर निशाना साधते दिखाई दिए| उन्होंने निक्की को कहा कि जान कुमार सानू के छोड़ने के बाद वह कविता को अपनी चेली बना कर खेल रही हैं। इसके बाद कविता ने एजाज़ को चेतावनी दी कि वह उन्हें बीच में न लाएं।
टास्क के समय रुबीना, राहुल के शिक्षिका कहने पर गुस्सा हो गई थी, इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई। इस बहस में अभिनव शुक्ला भी भाग लेते नज़र आए, जिसके बाद अभिनव को राहुल ने नल्ला और सस्ता वकील तक कह डाला। अंत में बिग बॉस इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क को रद्द कर देने की घोषणा कर दी।

Thursday, November 19, 2020 12:05 IST