हाल ही में खबर आई थी की बादशाह शाहरुख़ खान आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में केमियो रोल में नज़र आएँगे जिसके लिए उन्होंने दुबई जाने से पहले शूटिंग भी पूरी कर ली थी| इस खबर से आमिर और शाहरुख़ दोनों के चाहनेवाले काफी खुश हैं क्यूंकि ये 27 साल के बाद होगा जब ये दोनों सुपरस्टार्स स्क्रीन साझा करते दिखेंगे| अब खबर आ रही है की शाहरुख़ के बाद आमिर अब सलमान को भी फिल्म में लाना चाहते हैं|
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान सलमान से भी लाल सिंह चड्ढा में एक केमियो करवाने के इच्छुक हैं और ये होना लगभग तय माना जा रहा है| अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा एक साथ तीनो खान सुपरस्टार सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएँगे जो की अपने आप में ऐतिहासिक होगा| बता दें की 27 साल पहले आशुतोष गोवारिकर ने अपनी फिल्म 'पहला नशा' के लिए आमिर और शाहरुख़ दोनों को एक केमियो के लिए साइन किया था जिसके बाद से दोनों ने सतह काम नही किया है|
बात करें सलमान की तो वे आमिर के साथ 'अंदाज़ अपना अपना' काम कर चुके हैं वहीँ सलमान शाहरुख़ के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें करण-अर्जुन जैसी ब्लॉकबस्टर भी शामिल है| लाल सिंह चड्ढा भारत के अलग-अलग दशकों की मुख्य घटनाओं को परदे पर आमिर खान के किरदार के नज़रों से दिखाया जाएगा जिसमे शाहरुख़ अपने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वाले अवतार में नजर आएँगे| शाहरुख को 25 साल पहले का लुक देने के लिए फिल्म में प्रोस्थेटिक मेकअप और वीऍफ़एक्स का सहारा लिया जाएगा|
दूसरी तरफ सलमान अपने केमियो रोल में हम आपके हैं कौन या फिर मैंने प्यार किया वाले अंदाज़ में दिख सकते हैं और अंत में होता क्या है ये देखने के लिए तो फिल्म का ही इंतज़ार कर पड़ेगा| अद्वैत चन्दन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में दिखेंगी, साथ ही विजय सेतुपति, मोना सिंह, और योगी बाबू नज़र आएँगे| लाल सिंह चड्ढा अगले साल 24 दिसम्बर को रिलीज़ होगी|

Thursday, November 19, 2020 12:10 IST