जिम्मी शेरगिल को अक्सर फिल्मों में हारे हुए आशिक या फिर किसी गैंगस्टर के रूप में देखा जाता है और उनके फैन्स लम्बे समय से उन्हें एक नए अवतर में देखना चाह रहे हैं| ये बात जिम्मी भी जानते हैं इसीलिए वे इस साल रिलीज़ हुई सोनी लिव की वेब सीरीज़ 'यौर ऑनर' में एक जज का किरदार निभाने के बाद अब एक पुलिस ऑफिसर बनने वाले हैं डिज़नी प्लस हॉटस्टार की अगली फिल्म में|
खबर है की जिमी ने डिज़नी प्लस हॉटस्टार की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म साइन कर ली है जिसका टाइटल है 'कॉलर कॉम्ब'| फिल्म में जिमी अपने ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे जो एक आतंकी हमले को रोकने की कोशिश करते हुए नज़र आएँगे और उनके सतह दिखेंगी आशा नेगी| बता दें की इससे पहले भी जिमी नीरज पाण्डेय की फिल्म 'अ वेडनेसडे' में एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में दिख चुके हैं|
फिलहाल कॉलर कॉम्ब की शूटिंग शिमला में जारी है जो अगले हफ्ते तक ख़त्म हो जाएगी और अगले साल ये हमें देखने को मिल सकती है| फ़िल्मी परदे पर जिमी आखिर बार मनोज तिवारी की फिल्म 'पी से प्यार एफ से फरार' में नज़र आए थे जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थी| डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस साल डेब्यू करने वाले जिमी अब तक जी5 की एक्शन-ड्रामा रंगबाज़ फिर से और सोनी लिव की थ्रिलर-ड्रामा 'यौर ऑनर' में नज़र आ चुके हैं|

Friday, November 20, 2020 11:56 IST