बीते दिन खबर आई थी की सलमान खान के कार ड्राईवर और उसके साथ-साथ उनके घर में काम करने वाले दो और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| इस कारण से सल्मना खान ने अपना भी कोविड-19 टेस्ट करवाया था और इसके बाद खुद को सेल्फ आईसोलेट कर लिया था| इस खबर बाद से ही भाईजान के फैन्स उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करने लगे थे जो ऊपरवाले ने सुन ली है|
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ गयी है जो की नेगेटिव निकली है| इस खबर से सलमान खान के साथ-साथ उनके चाहनेवालों ने भी राहत की सांस ली है| एक खुशखबरी ये भी है की बॉलीवुड के भाईजान अब कल और परसों प्रसारित होने वाले बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड्स को भी होस्ट करते नज़र आएँगे जिन पर कल तक संशय बना हुआ था|
फ़िल्मी परदे पर फिलहाल सलमान के फैन्स उनकी अगली एक्शन फिल्म 'राधे: यौर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का इंतज़ार कर रहे हैं| प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में दिखेंगी साथ ही रणदीप हूडा और जैकी श्रॉफ भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे| राधे के निर्माता हैं सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री व सलमान खान और इसके अगले साल की पहली तिमाहरी में रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है|

Friday, November 20, 2020 12:12 IST