बिग बॉस-14 में 48 वें दिन गुरुवार को फिर से नया कैप्टनसी टास्क हुआ, इससे पहले घर में कैप्टनसी टास्क को बिग बॉस ने रद्द कर दिया था| बीते एपिसोड में घर के कुछ लोगों को ही कॅप्टन बनने का मौका दिया गया। जिसमें जैसमीन भसीन, अली गोनी, कविता कौशिक और एजाज़ खान का नाम शामिल था, एजाज खान के कंधे पर चोट लगी थी इस वजह से उनका प्रतिनिधित्व पवित्रा पुनिया ने किया।
यह कैप्टनसी टास्क कंटेस्टेंट्स का संयम चैक करने के लिए हुआ। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को एक बॉक्स के अंदर बंद रहना था और बाकी लोगों के उन्हें उठाने की कोशिश करनी थी, इस टास्क का संचालक राहुल वैद्य को बनाया गया था| टास्क के दौरान जान कुमार सानू लगातार कविता कौशिक को उठाने की कोशिश करते नज़र आए। सबसे पहले कैप्टनसी टास्क से अली गोनी बाहर हो गए, उनके जाते ही पवित्रा, जैसमीन और कविता के बीच मुकाबला हुआ।
इसके बाद राहुल वैद्य और एजाज़ की टास्क के दौरान काफी बहस बाज़ी हुई और अंत में एजाज़ ने पवित्रा पुनिया का बॉक्स हटा दिया। जो कि टास्क में एजाज का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। टास्क में इस समय कविता कौशिक और जैसमीन भसीन बची हैं, अब देखने ये होगा की इन दोनों में यह मुकाबला कौन जीतेगा और बनेगा घर का नया कॅप्टन, आज का एपिसोड वाकई में लाजवाब होने वाला है|

Friday, November 20, 2020 13:32 IST