2005में रिलीज़ हुई बंटी और बबली सुपरहिट रही थी जिसमें अभिषेक बच्चन, रानी मुख़र्जी और अमिताभ बच्चन की तिकड़ी ने खूब धमाल मचाया था| अब 15 साल के बाद हमें इस फिल्म का सीक्वल देखने को मिलने वाला है जिसमें रानी मुख़र्जी के साथ अभिषेक की जगह सैफ अली खान नज़र आएँगे| फिल्म की शूटिंग सितम्बर में ख़त्म हो गयी थी और अब इसकी रिलीज़ डेट को लेकर एक बात सामने आई है|
वरुण शर्मा के निर्देशन में बनी 'बंटी और बबली 2' हमें इस साल ही देखने को मिल सकती है| जी, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्माता इसे क्रिसमस 2020 वीकेंड पर रिलीज़ करना चाहते हैं| बंटी और बबली 2, 2020 की सबसे बहुचर्चित फिल्मों में से एक है तो अगर ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होती है तो इससे दर्शकों के बड़े परदे का रुख करने की संभावना बढ़ सकती है|
बता दें की इस क्राइम-कॉमेडी फिल्म में बंटी और बबली यानी सैफ अली खान व रानी मुख़र्जी के साथ 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी बंटी जूनियर के रोल में दिखेंगे साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शर्वरी वाघ जो की बबली जूनियर का किरदार निभाएंगी| बंटी और बबली 2 के निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा और ये 18 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है|

Friday, November 20, 2020 13:36 IST