कुछ समय पहले खबर आई थी की राजकुमार राव निर्माता दिनेश विजन की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हम दो हमारे दो में कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं| राजकुमार इस फिल्म में कृति के साथ दूसरी बार काम करेंगे और साथ ही परेश रावल और डिंपल कपाडिया भी इस फिल्म में सपोर्टिंग किरदार निभाने वाले थे| मगर अब ऐसा नहीं है क्यूंकि डिंपल कपाडिया फिल्म से बाहर हो गयी हैं|
उनके फिल्म को अलविदा कहने की वजह तो फिलहाल सामने नहीं आई है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डिंपल ने सहजता से बस ये फिल्म करने से मना कर दिया| जिसके बाद उनकी जगह लेने के लिए अब निर्माताओं ने कपूर एंड संस और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फेम रत्ना पाठक शाह को डिंपल की जगह कास्ट किया है| फिल्म में राजकुमार व कृति एक अनाथ शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखेंगे जो अपने लिए माँ-बाप (परेश रावल और रत्ना पाठक शाह) गोद लेते हैं जिसके बाद उनकी ज़िन्दगी में हलचल मच जाती है|
अभिषेक जैन के निर्देशन में बन रही 'हम दो हमारे दो' की शूटिंग इस साल अप्रैल में ह्सुरु होनी थी मगर कोरोना के कारण ऐसा हो नहीं सका था| इस महीने की शुरुआत में इसा फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू हुई थी और फिलहाल वहीँ जारी है | फ़िल्मी फ्रंट पर राजकुमार राव अनुराग बासु की हालिया रिलीज़ लूडो में नज़र आए हैं जिसे बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है| वहीँ कृति सेनन आखिर बार 'पानीपत' में नज़र आई थी|

Friday, November 20, 2020 17:41 IST