किआरा अडवाणी जल्द कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं| विशुवर्धन के निर्देशन में बन रही वॉर-ड्रामा फिल्म 'शेरशाह' से लेकर प्रियदर्शन की 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करना हो किआरा के फैन्स उन्हें हर एक फिल्म में देखने के लिए उत्सुक है| इनके अलावा किआरा एक और हटके-कॉमेडी 'इन्दू की जवानी' में भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी जिसका कुछ दिन पहले टीज़र जारी हुआ था|
गुड न्यूज़ ये है की अब इन्दू की जवानी की रिलीज़ डेट भी जारी हो गई है| रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म इस साल 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी| फिल्म में किआरा के साथ स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 फेम आदित्य सील मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे और साथ ही मल्लिका दुआ सहायक भूमिका में दिखेंगी|
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जो की प्यार की तलाश में डेटिंग एप्स का रुख करती है जिसके बाद जो होता है उससे फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगता है| इसके अलावा किआरा हमें अगले साल गुड न्यूज़ के निर्देशक राज मेहता की अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी वरुण धवन, अनिल कपूर व नीतू कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती नज़र आएंगी|

Saturday, November 21, 2020 11:50 IST