मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर हाल ही में एनसीबी ने छापा मारा है, खबरों की मानें तो उनका नाम ड्रग केस में सामने आया है| उनके पति समेत उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है, एनसीबी ने लोखंडवाला और वर्सोवा क्षेत्र सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं| इस दौरान उन्हें भारती और हर्ष लिंबचिया के घर से गांजा प्राप्त हुआ है|
बॉलीवुड के दिवंगत प्रतिभावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आया ड्रग्स कनेक्शन कई फिल्मी हस्तियों को अपना शिकार बना चूका है| नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ समय पहले ही ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी, बता दें कि एनसीबी को अर्जुन रामपाल के घर से कुछ दवाएं बरामद हुई थीं, जिनके बारे में अभिनेता पहले ही बता चुके थे|
भारती सिंह ने साल 2005 में शुरू हुए 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत थी। उन्होंने 2018 में हर्ष लिंबचिया से शादी की थी जिससे पहले दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था| भारती अपने पति हर्ष से उम्र में सात साल बड़ी हैं, इन दोनों की जोड़ी काफी लोकप्रिय है|

Saturday, November 21, 2020 14:29 IST