बीते एपिसोड शुक्रवार को बिग बॉस में एक बार फिर कैप्टंसी टास्क शुरू किया गया था, जिसमें 24 घंटे तक जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक बॉक्स के अंदर ही बैठी हुई थी| अंत में टास्क के संचालक राहुल वैध ने कहा कि जैस्मिन का बॉक्स अनजाने में उठ गया था, जिसकी वजह से कविता को विजेता घोषित कर दिया गया|
टास्क शुरू होते ही रूबीना दिलैक, कविता कौशिक को समझाती नज़र आ रही थी कि अगर वह घर में अच्छा माहौल चाहती है और सभी घरवाले अगर उन्हें आश्वासन दे तो क्या वह बाहर आ सकती हैं| इस पर कविता ने उन्हें मना करते हुए कहा कि वह कैप्टन बनने के लिए ही इतनी देर से बॉक्स में बैठी हैं, वहीं राहुल, अली गोनी से कहते दिखाई दिए कि अगर टास्क टाई हो जाता है तो वह बिग बॉस को बताएंगे कि कविता इस टास्क की विजेता हैं क्योंकि उनका बॉक्स बिल्कुल भी नहीं उठा, जबकि जैस्मिन भसीन का बॉक्स उठा था|
अंत में रूबीना दिलैक राहुल के संचालन पर सवाल उठाती नज़र आई, वहीं घर में लोग टास्क को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए। कप्तान बनने पर कविता कौशिक ने राहुल को धन्यवाद कहा, बता दें कि इस शो में कविता कौशिक की री-एंट्री हुई है। अब देखना ये होगा कि घर का नया कप्तान बनने के बाद उनके हाव-भाव बदलते हैं या ऐसे ही रहते हैं|

Saturday, November 21, 2020 14:33 IST