वरुण धवन की आखिरी दोनों फ़िल्में, रेमो डिसूज़ा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और अभिषेक वर्मन 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही| ऐसे में को फिलहाल एक हिट की बेहद ज़रुरत है| ये ज़रुरत पूरी कर सकती है उनके पिता डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'कूली नंबर 1' जिसमें वरुण और सारा अली खान की ताज़ा जोड़ी देखने को मिलने वाली है| दिसम्बर में ये फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब सुनने में आया है की ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|
जी, लिखाई में कोई गड़बड़ नहीं है| हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वरुण धवन और सारा अली खान की ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ओटीटी पर तो रिलीज़ होगी ही साथ ही सिनेमाघरों में भी रिलीज़ हो सकती है| दरअसल फिल्म के निर्माता इसे बड़े परदे पर रिलीज़ करना चाहते हैं मगर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने डिजिटल पर रिलीज़ होने वाली किसी भी फिल्म को रिलीज़ करने से मन कर दिया था जिसके कारण लक्ष्मी भी डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज़ हुई|
लेकिन अब माना जा रहा है की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भी सिंगल स्क्रीन्स की ही तरह डिजिटल पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों को रिलीज़ करने पर राज़ी हो सकता है| अगर बात बन जाती है तो कुली नंबर 1 हमें ओटीटी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगी जिससे वरुण के चाहनेवाले काफी खुश होंगे| बता दें की डेविड धवन की ये फिल्म 1995 में रिलीज़ हुई इसी नाम की गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक है| कुली नंबर (2020) इस साल क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो सकती है|

Saturday, November 21, 2020 14:37 IST