बॉलीवुड में नेपोटिज्म और वंशवाद का चलन बहुत पुराना रहा है और इस पर बहस भी चलती रहेगी| मगर फैन्स हमेशा से ही अपने पसंदीदा सितारों के बच्चों को भी फिल्मों में देखने के लिए उतावले रहे हैं और आज भी हैं| बॉलीवुड में हमने बीते सालों में कई स्टार किड्स को डेब्यू करते हुए और फैन्स का दिल जीतते हुए देखा है जिनमें अब एक और नाम शामिल होने वाला है|
हाल ही में सैफ अली खान ने धरमशाला में जैकलीन फ़र्नांडेज़ और अमांडा सरनी के पौडकास्ट सेशन के दौरान कई बातें की| बातचीत के दौरान सैफ ने कहा की "मेरी मां 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही हैं| उन्होंने सत्यजित रे के सतह कई फिल्मों में काम किया| मेरी बहन भी फिल्मों में काम करती हैं, मेरी पत्नी, मेरी एक्स-वाइफ भी.. तो हम सभी यही करते आये हैं| मेरी बेटी भी और मेरा बड़ा बेटा भी एक्टर बनना चाहता है और मुझे लगता है की तैमुर भी एक एक्टर ही बनेगा, औ हमें अभी से एंटरटेन करने लगा है|"
बता दें की फिलहाल सैफ अली खान धरमशाला में हैं जहाँ वे अर्जुन कपूर, जैकलीन फ़र्नांडेज़, और यामी गौतम के साथ पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे हैं| इसके अलावा फ़िल्मी परदे पर सैफ हमें जल्द रानी मुख़र्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ के साथ वरुण शर्मा बंटी और बबली 2 में भी नज़र आएँगे जो की इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ हो सकती है|

Saturday, November 21, 2020 17:51 IST