आज दुनियाभर में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं जिन पर आप घर बैठे-बैठे ही जब चाहे जो चाहे फिल्म या सीरीज देख सकते हैं| मगर सबसे बड़ा कंटेंट का पिटारा अगर किसी के पास है तो वो है डिजिटल जायंट नेटफ्लिक्स जो की दुनिया का सबसे बड़ा ओटीटी एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है| अगर आपका भी मन है की नेटफ्लिक्स पर जा कर फ़िल्में और वेब सीरीज का आनंद लिया जाए मगर सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है|
गुड न्यूज़ ये है की नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स भारत में अगले महीने हर मोबाइल इन्टरनेट यूज़र को मुफ्त में नेटफ्लिक्स देखने का मौका देने वाला है | जी हाँ! नेटफ्लिक्स इंडिया अपने स्ट्रीमफेस्ट प्रोग्राम के तेहत लोगों को 5 दिसम्बर से लेकर 6 दिसम्बर यानी पूरे 2 दिन के लिए हर किसी को फ्री में फ़िल्में व वेब सीरीज़ देखने का मौका देने वाला है|
नेटफ्लिक्स इंडिया की वीके प्रेसिडेंट (कंटेंट) मॉनिका शेरगिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा की "हम दुनियाभर की सबसे ख़ास और हटके कहानियां नेटफ्लिक्स के ज़रिये भारत में एंटरटेनमेंट लवर्स के तक लाना चाहते हैं और इसीलिए हम स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन कर रहे हैं| 5 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक भारत में कोई भी पूरे दो दिन के लिए ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, सबसे बड़ी वेब सीरीज़, अवार्ड विन्निंग डाक्यूमेंट्रीज़ और एंटरटेनमेंट रियलिटी शो देख सकता है"|

Saturday, November 21, 2020 17:52 IST