साल 2003 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी, काफी समय से इस फिल्म का सीक्वल आने की भी खबरें आ रही थी। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके पास इस समय कई कहानियां है, जिससे इसका सीक्वल बहुत आसानी से बनाया जा सकता है।
खबरों की मानें तो फिल्म तेरे नाम में किरदार राधे की कहानी जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से इसका उसमें सीक्वल बनाया जा सकता है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं। फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग से लेकर गाने तक सुपरहिट साबित हुए थे, इसमें सलमान के हेयर स्टाइल को खूब पसंद किया था|
सतीश ने बताया कि उनके पास यह कहानी साल 2003 से ही थी, जब सलमान भारत की शूटिंग में व्यस्त थे| जब उन्होंने अभिनेता को इस फिल्म की कहानी सुनाई थी जो उन्हें वह बहुत पसंद आई थी| सलमान के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह प्रभु देवा निर्देशित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पटानी के साथ मिलकर लोगों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं। इसमें इन दोनों के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएगें, उनके फैन्स सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

Saturday, November 21, 2020 18:09 IST